पटना, जुलाई 16 -- विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव ने कहा है कि विधानमंडल का मानसून सत्र संक्षिप्त भले है, लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण है। यह वर्तमान विधानसभा का अंतिम सत्र है। लिहाजा, इसका महत्व और बढ़ जाता है। यह जन प्रतिनिधियों के लिए जनता के प्रति जवाबदेही दर्शाने का अंतिम अवसर है। श्री यादव बुधवार को सत्र की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों समेत सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही, विधायकों की सुविधा के लिए स्थल चयन कर एक रैंप लगाने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 21 से 25 जुलाई तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में पांच बैठकें होंगी। इसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य...