नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- सर्दियों का मौसम आते ही महिलाएं अपने वॉर्डरोब में ऐसे आउटफिट्स शामिल करना पसंद करती हैं, जो शरीर में गर्माहट बनाए रखने के साथ लेटेस्ट फैशन का भी ख्याल रखें। इस साल महिलाओं की इसी जरूरत को पूरा कर रहे हैं विंटर को-ऑर्ड सेट। सर्दियों में पहने जाने वाले ये लेटेस्ट को ऑर्ड सेट न सिर्फ पहनने में आसान हैं, बल्कि ऑफिस, यात्रा, कैजुअल आउटिंग और फेस्टिव मौकों पर भी पहने हुए बेहद शानदार लुक देते हैं। बात अगर इस साल के लेटेस्ट को ऑर्ड सेट की करें तो इस साल मार्केट में वूलन, वेलवेट और ट्रेडिशनल कश्मीरी स्टाइल को-ऑर्ड सेट को बेहद पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं आखिर क्यों है सर्दियों में ये को-ऑर्ड सेट सबसे बेस्ट ऑप्शन।कश्मीरी स्टाइल को-ऑर्ड सेट फैशन और ट्रेडिशन को साथ लेकर चलने वाली महिलाओं को कश्मीरी स्टाइल को-ऑर्ड सेट बे...