गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले में इस बार 58 छात्र-छात्राएं संस्कृत बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए एमएमएच बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। इस पर शिक्षा विभाग ने 30 नवंबर तक आपत्ति मांगी है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही केंद्र के निर्णय पर मुहर लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड के तहत जिले में एकमात्र स्कूल का संचालन होता है। इसमें सत्र में केवल 58 छात्र-छात्राएं ही पढ़ाई कर रहे हैं। संस्कृत बोर्ड की परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्र बनाने के संबंध में मंगलवार को नंदग्राम स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समिति की बैठक की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बैठक में एमएमएच बालिका इंटर कॉलेज को केंद्र बनाने पर सहमित बनी है।...