रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में शनिवार को किसान बंधुओं की बैठक हुई। बैठक में एडीएम ने बताया कि धान खरीद 1 अक्तूबर से शुरू होगी और इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक धान क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बैठक में जिले की क्षतिग्रस्त नहरों और नालों की सफाई का प्रस्ताव रखा गया और अतिक्रमण पर एक माह के भीतर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। एडीएम ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी तहसीलों को शीघ्र ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में किसानों ने नानकसागर में गाद, नहर सफाई और धान खरीद केंद्र शीघ्र शुरू करने की मांग की। निराश्रित पशुओं के लिए 30 हेक्टेयर भूमि पर गोशालाओं का निर्माण जारी है। बिजली विभाग को झुके तार दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए ग...