रांची, अगस्त 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य पुलिस मुख्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की वर्ष 2025 की अर्धवार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में राज्य में अपराध और नक्सलवाद के खिलाफ किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का ब्यौरा दिया गया। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों और उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के पहले छह महीनों में झारखंड पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की। इस दौरान 197 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 17 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए। इसके अलावा 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की। इन अभियानों में कर्तव्य निभाते हुए सीआरपीएफ के 3 और झार...