नैनीताल, अप्रैल 30 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल बैंक ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के नतीजे जारी किए। साथ ही कारोबार में वृद्धि और भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत की। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार लाल ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का कुल कारोबार 13225.68 करोड़ रहा। बताया कि बैंक 12 और नई शाखाएं खोलेगा। उन्होंने बताया कि बैंक ने रिटेल ऋणों में 8.06 फीसदी की वार्षिक बढोतरी की है। बैंक के सकल ऋण 4969.86 करोड़ तक पहुंच गए हैं। कहा कि बैंक का परिचालन लाभ 89.03 करोड़ रहा। शुद्ध एनपीए 41.88 करोड़ से घटकर 25.92 करोड़ रहा, जो कुल शुद्ध ऋणों का मात्र 0.56 फीसदी है। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो बढ़कर 92.67 रहा। पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.76 प्रतिशत रहा, जो कि बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शा...