सिमडेगा, नवम्बर 30 -- सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वर्ष माह जनवरी से नवंबर 2025 तक 11 एचआइवी धनात्मक रोगी पाए गए हैं। सभी मरीजो का इलाज चल रहा है। आईसीटीसी विभाग की दीपा साहू ने बताया कि इस वर्ष नवंबर माह तक 70,50 लोगों का एचआईवी जांच किया गया है। जिसमें 3089 पुरुष एवं 1,777 महिलाओं का एचआईवी जांच किया गया। उन्होंने बताया कि 2184 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए। क्या है एडस सीएस डॉ सुंदर मोहन सामाद ने बताया कि एचआइवी एडस एक जानलेवा बीमारी है। जो एचआइवी संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध बनाने, एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने से, इस्तेमाल की हुई सूई का उपयोग करने से और जन्म के समय एचआइवी संक्रमित मां से उसके बच्चे को हो सकत...