वाराणसी, जनवरी 10 -- इस वर्ष मांगलिक कार्यक्रमों में शहनाई की मंगल ध्वनि कम सुनाई देगी, जबकि वाहनों के हॉर्न का शोर अधिक रहेगा। इसका कारण यह है कि इस वर्ष विवाह के मुहूर्त कम हैं, जबकि वाहन खरीद के मुहूर्त अधिक हैं। वर्ष के दस महीने वाहन खरीद के लिए शुभ माने जाएंगे, जबकि विवाह के मुहूर्त केवल आठ महीनों में मिलेंगे। इस वर्ष अलग-अलग महीनों में कुल 33 विवाह मुहूर्त हैं, जिनमें से पूर्ण रूप से शुद्ध मुहूर्तों की संख्या घटकर 28 रह जाएगी। वहीं, दस महीनों में वाहनों की खरीद के 58 मुहूर्त मिलेंगे। अचल संपत्ति की खरीद के लिए सबसे अधिक 78 मुहूर्त मिलेंगे। सबसे कम मुहूर्त गृह प्रवेश के लिए हैं, इस वर्ष सात महीनों में कुल 18 मुहूर्त हैं। ज्योतिषाचार्य पं. विकास शास्त्री के अनुसार 15 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक खरमास और 15 दिसंबर 2025 से 2 फरवरी 2...