जामताड़ा, सितम्बर 1 -- इस वर्ष रिकार्ड 52000 हेक्टेयर के विरूद्व 53074 हेक्टेयर में हुई धनरोपनी जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा जिले में इस वर्ष निर्धारित औसत वर्षा पात से अपेक्षाकृत काफी ज्यादा बारिश होने के कारण इस वर्ष धानरोपनी की स्थिति काफी संतोषप्रद है। जिससे किसान तथा कृषि विभाग काफी खुश नजर आ रहा है। कृषि विभाग की माने तो इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण धानरोपनी की स्थिति काफी बेहतर है। जिस कारण विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया था, उससे कहीं ज्यादा धान रोपनी हुई है। जामताड़ा जिले में इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य से 2.7% ज्यादा धान रोपनी हुई है। कृषि विभाग ने इस वर्ष 52000 हेक्टेयर में धान रोपने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन इस वर्ष 53074 हेक्टेयर में धान रोपा गया है। जो कुल 102.7% है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष हाइब्रिड धान 15000 हेक्टेयर मे...