चतरा, अगस्त 2 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला में आवश्यकता से ज्यादा बारिश होने से धान का और मोटा अनाज की खेती पर गहरा प्रभाव पड़ा है। अत्यधिक बारिश होने से खेतों में किसानों का लगा बिचड़ा दस प्रतिशत पानी में बह गया है, या सड़ गया है। वहीं लगातार बारिश होते रहने से किसान अपने खेतों में मोटा मक्का, ज्वार, बाजरा, मडुवा आदि फसल के लिए बोवाई तक नहीं कर पाये हैं। जिले में खरीफ फसल के तहत धान की खेती 36500 हेक्टर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्या के विरुद्ध अब तक 33274.40 हेक्टेयर में धान का अच्छादन कर लिया गया है, जो निर्धारित अच्छादन का 91.16 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है शेष 9 प्रतिशत अच्छादन बचा है जो 8 से 9 अगस्त तक पूर्ण करलेने की संभावना है। वही मक्का का निर्धारित लक्ष्य 9960 हेक्टेयर के विरुद्ध 4459 हेक्टेयर में अच्छादन हुआ ह...