जमशेदपुर, फरवरी 23 -- जमशेदपुर। नमन संस्था इस वर्ष भी मां भारती के सम्मान में 10वीं शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा निकालेगी। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए रविवार को नमन के कालीमाटी रोड स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नमन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। यह यात्रा हर वर्ष एग्रीको मैदान से शहर की परिक्रमा कर पुन: वहीं पहुंचकर संपन्न होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...