वाराणसी, अक्टूबर 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दीवाली पर काशी में इस वर्ष स्वर्ण अन्नपूर्णा के दर्शन पांच दिनों तक होंगे। यह संयोग कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी और अमावस्या तिथि की अवधि 24 घंटे से अधिक होने से बना है। स्वर्ण अन्नपूर्णा के दर्शन 18 से 22 अक्तूबर अन्नकूट तक रोज होंगे। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मां के दर्शन पांच दिन होंगे। आस्थावानों का हुजूम मां का खजाना पाने की लालसा से उपस्थित होता है। स्वर्ण अन्नपूर्णा के दर्शन गत वर्ष भी पांच दिन मिले थे। अमावस्या पर चंद्रग्रहण के कारण सूतक काल से मोक्ष काल तक मंदिर बंद था। ग्रहण के मोक्ष के बाद काफी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए थे। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत गोस्वामी शंकरपुरी महाराज ने बताया कि 18 अक्तूबर को धनत्रयोदशी की तिथि मध्याह्न बाद लगेगी लेकिन मां के दर्शन के लिए लोग एक दिन पहले से...