खगडि़या, जून 9 -- चौथम। एक प्रतिनिधि वर्ष 2025 में भी बागमती नदी पर नवादा पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। ऐसे में इस वर्ष भी दियारा के लोगों को नावों की सवारी करनी पड़ेगी। अगले वर्ष यानि मार्च 2026 में पुल के निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जी हां। बता दें कि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत नवादा और खरैता घाट के बीच बागमती नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य इस वर्ष भी पूरा नहीं हो पाएगा। बता दें कि इन दिनों बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण निर्माण कार्य धीमा हो गया है। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रही तो आने वाले कुछ दिनों में पुल का निर्माण कार्य भी बंद हो जाएगा। जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के देखरेख मे...