भभुआ, मई 21 -- वार्डों की नाली ढाल में होने और मुख्य नाले के उंचा होने के कारण शहर के कई मुहल्लों में जमा हो जाता है बरसात का पानी जब होता है जलजमाव तब लगाया जाता है मोटर और सक्शन मशीन पोकलेन व जेसीबी की मदद से नप के कर्मी कर रहे नाले की सफाई (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहरवासियों को इस वर्ष भी जलभराव की समस्या झेलनी पड़ेगी। हालांकि नगर परिषद प्रशासन ने नाले की उड़ाही शुरू कराई है। फिर भी शहर के नाले व नाली का लेबल ठीक नहीं रहने की वजह से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। अभी तक शहर में जलनिकासी का स्थाई प्रबंध नहीं किया जा सका है। बुडा द्वारा दो बड़े नालों के पुनर्निर्माण को लेकर निविदा प्रक्रिया पूरी करने का काम प्रारंभ किया गया है। लेकिन, बरसात से पहले इन नालों का पुनर्निर्माण हो सकेगा या नहीं अभी कहना जल्दबाजी होगी।...