लातेहार, नवम्बर 3 -- बेतला, प्रतिनिधि। मॉनसून बाद खुले बेतला नेशनल पार्क में इसवर्ष पहली बार पांच फ्रांसीसी पर्यटकों ने जुनैद अंसारी के ओपन सफारी से पार्क में जानवरों का दीदार किया और प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठाया। झारखंड की हरियाली,जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता से आकर्षित हो फ्रांस से आए पर्यटकों ने बताया कि फ्रांस की ट्रेवल्स कंपनी तमेरा वॉयेगा द्वारा वे झारखंड के रांची से नेतरहाट होते बेतला पहुंचे हैं। वहीं विदेशी पर्यटक दल में शामिल जेरार्ड पेलिसन, वैलेंटे पेलिसन,क्रिस्टीन फ्रैंचेट, जोसेट डुप्लौय और एनी डेलेले ने पार्क में स्वतंत्र रूप से विचरण करते जंगली हाथी, इसन, हिरण, मोर, जंगली बिल्ली आदि जानवरों को दीदार किए जाने की बात बताई। उनके साथ दिल्ली से ट्रांसलेटर शानू गिरी और रांची स्थित गो ट्रेवल्स के सचिव अमित कुमार तथा पू...