वाराणसी, फरवरी 24 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगर निगम घाटों की सफाई पर तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा। बीते वर्ष इस मद में 2.50 करोड़ रुपये खर्च था। सार्वजनिक कुओं के रखरखाव पर भी इस बार पांच करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस मद में पिछली बार महज 30 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया था। कुंडों और तालाबों के रखरखाव के मद 50 लाख रुपये की कमी इस बजट में कर दी गई है। हालांकि निगम प्रशासन का तर्क है कि इसके लिए सीएसआर फंड से खर्च किए जा रहे हैं। टाउनहाल में रविवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम सदन की बजट बैठक में 1530 करोड़ रुपये के मूल बजट 2025-26 पर मुहर लग गई। इसमें नगर निगम का बजट 1281 करोड़ 33 लाख 43 हजार रुपये और जलकल विभाग का 248 करोड़ रुपये है। यह पिछले सप्ताह हुई कार्यकारिणी में प्रस्तावित बजट से...