सहरसा, अगस्त 21 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेन्द्र मित्र महाविद्यालय में बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय पुरूष व महिला प्रतियोगिता का बुधवार से शुरू किया गया। प्रतियोगिता में आर. एम. कॉलेज सहरसा, एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा, एस एन एस आर के एस कॉलेज सहरसा, टी पी कॉलेज मधेपुरा, पी एस कॉलेज, मधेपुरा, बी एन एम वी कॉलेज, साहुगढ़, बी. एस. एस. कॉलेज सुपौल, पी. जी. लाइब्रेरी साइंस विभाग, बी. एन. एम. यू सहित 9 कॉलेज टीम भाग ले रहे है। खेल रेफरी के रूप में आर. एम. कॉलेज के पुर्व निदेशक रेवती रमण, खुर्शीद अंसारी, शीत कुमार और कृष्णा रहेंगे। प्रतियोगिता का उदघाटन करते विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. मो. अबूल फजल ने कहा कि इस साल कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद की वार्षिक बैठक में खेल से ज...