छपरा, जनवरी 23 -- अत्यधिक नमी या कीचड़ के कारण समय पर खेतों की नहीं हो पाई जुताई कई खेतों में अब तक खड़े हैं धान के पौधे, कटाई का काम अभी भी जारी गड़खा, एक संवाददाता। खेतों में जलजमाव और अत्यधिक नमी के कारण इस वर्ष किसानों को रबी फसल की बुआई करने का पूरा मौका नहीं मिला। नतीजतन बीते वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया था, जो कई निचले हिस्से में या तो अब तक बरकरार है या फिर खेतों में नमी अधिक है। ऐसे खेतों से पानी की निकासी तो हुई है, लेकिन कीचड़ के कारण समय पर खेतों की जुताई संभव नहीं हो पाई। जनवरी का महीना समाप्त होने को है पर कई खेतों में अब तक धान के पुआल पड़े हुए हैं। उनकी कटाई का काम अभी भी जारी है। बीते वर्ष अक्टूबर महीने में मोंथा तूफान की वजह से धान की उपज वैसे ही कम हुई है। गेहूं और अन्य रबी फसल की खेती भी इस वर्ष कम ...