भभुआ, मई 23 -- अलफांसो, तोतापरी, हापुस, केसर, सिंदुरा प्रजाति के आम अभी तक बाजार में नहीं लंगड़ा, दशहरी, सिपू, माल्दह, चौसा, जर्दालू आम की बाजार में की जा रही खरीद (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। इस वर्ष मंडी में आम की हर प्रजाति दिखेगी, जिसका स्वाद ग्राहक चख सकेंगे। हालांकि अभी सभी प्रजाति के आम मंडी में उपलब्ध नहीं हैं। बाजार में अभी तक लंगड़ा, दशहरी, सिपू, माल्दह, चौसा, जर्दालू जैसे आम तो खूब बिक रहे हैं, लेकिन अलफांसो, तोतापरी, हापुस, केसर, सिंदुरा प्रजाति के आम अभी तक बाजार में नहीं आए हैं। गर्मी का मौसम आते ही लोग फलों का इंतजार करना शुरू कर देते हैं। इस मौसमी फल की अपनी विशेषता है और आम की तुलना दूसरे से नहीं की जा सकती। यह अपने आप में अकल्पनीय फल का एक रूप है। आम की एक शृंखला भी है, जो बाजार में उपलब्ध हैं। इसे भोज...