नई दिल्ली, जुलाई 1 -- इस साल सितंबर का महीना खास होगा। दरअसल सितंबर के महीने में पितृपक्ष लग रहा है। पितृपक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होते हैं और अश्विन मास की अमावस्या पर खत्म होते हैं। आपको बता दें कि यह महीना बहुत खास होता है, क्योंकि इन 15 दिनों में पितृ पृथ्वी पर आते हैं। सभी लोग इन दिनों पितृों को तर्पण कर, पितरों का आशीर्वाद लेते हैं। लेकिन इस बात पितृपक्ष में दो ग्रहण भी लग रहे हैं। पितृपक्ष शुरू होने पर और पितृपक्ष की समाप्ति पर दोनों दिन ग्रहण लग रहा है। पहला चंद्र ग्रहण होगा , जो भाद्रपद पूर्णिमा यानी 7 सितंबर पर लगेगा। इसके बाद सूर्य ग्रहण लगेगा, जो 21 सितंबर को लगेगा। ऐसे में दान और पुण्य का और भी अधिक फल मिलेगा। आपको बता दें कि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे, इसलिए इस ग्रहण का कोई सूतक काल भारत में नहीं माना जाएग...