नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पिछले 5 सालों में तेजी से बदलाव आया है। ये बदलाव लोगों के कार की पसंद को लेकर पूरी तरह बदल गया है। पहले जहां लोग हैचबैक और एंट्री लेवल कारों की तरफ ज्यादा जाते थे, वो अब SUVs की तरफ जा रहे हैं। दरअसल, ET Auto की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री में बीते 5 सालों में SUVs ग्राहकों की पहली पसंद बन गई हैं। जबकि एंट्री-लेवल हैचबैक मॉडल की बिक्री में लगातार गिरावट हो रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए लेटेस्ट फीचर्स से लैस ज्यादा से ज्यादा SUVs मॉडल ला रही हैं। SOIC रिसर्च की एक हालिया रिपोर्ट, जिसका टाइटल 'प्रीमियमाइजेशन: इंडियाज नेक्स्ट कंजम्पशन वेव' है, उसमें दावा किया गया है कि पिछले 5 सालों से घरेलू बाजार में हैचबैक की बिक्री लगातार गिर रही है, जबकि SUVs खरीदारों की सबस...