संभल, जुलाई 21 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद ने मौजूदा केंद्र और राज्य सरकारों पर सोमवार को तीखा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा आज देश में इमरजेंसी से भी ज्यादा खतरनाक हालात हैं। सरकार आलोचना दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिससे डर और दहशत का माहौल बन गया है। इकबाल महमूद ने कावड़ यात्रा को लेकर भी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी की आस्था का सम्मान होना चाहिए, लेकिन कानून का पालन भी जरूरी है। अगर प्रशासन छुट्टी देता है, तो यह उसकी ज़िम्मेदारी है कि व्यवस्था बनी रहे। झगड़ा, उत्पात या झंडे ऊंचे कर सड़कों पर दहशत फैलाना, यह सब इंसानियत के खिलाफ है। उन्होंने सुझाव दिया कि अधिकारियों को कावड़ियों से संयम और मर्यादा बनाए रखने की अपील करनी चाहिए ताकि कोई विवाद न...