नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म दीवाना से डेब्यू करने वाले एक्टर ने अपने 33 साल के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। कभी डॉन बनकर छाए तो कभी सिमरन के राज बन अपनी पहचान बनाई। शाहरुख खान को इंडस्ट्री में लाने वाले लोग भी ये जानते थे कि एक दिन दिल्ली का ये लड़का फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाएगा। ऐसा ही कुछ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने सोचा था जब उन्होंने शाहरुख को फिल्मों में मौका दिया था। हेमा मालिनी का रिएक्शन शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म दीवाना से बेशक डेब्यू किया था। लेकिन असली ब्रेक उसी साल आई हेमा मालिनी की फिल्म दिल आशना से मिला था। टीवी शो फौजी देखने के बाद हेमा मालिनी ने अपनी बहन से शाहरुख खान से बात करने की बात कही थी। अब शाहरुख खान के 60 साल के होने पर हेमा मालिनी ने ए...