नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- भारत में सेडान मार्केट एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है और फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) ने इसमें कमाल कर दिखाया है। अक्टूबर 2025 में वर्टस (Virtus) ने अपनी लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा 2,453 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इतना ही नहीं, पिछले दो महीनों से वर्टस (Virtus) ने प्रीमियम सेडान सेगमेंट में 40% से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ अपनी लीड बरकरार रखी है। आइए जरा विस्तार से इसकी सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- ई-कार बेचने में ये कंपनी निकल गई बहुत आगे; MG, महिंद्रा, हुंडई आसपास भी नहीं रहीघरेलू बिक्री 1.6 लाख यूनिट्स फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) के लिए अक्टूबर 2025 का महीना खास रहा, क्योंकि कंपनी की टाइगुन (Taigun) SUV और वर्टस (Virtus) सेडान की संयुक्त घरेलू बिक्री 1.6 लाख यूनिट्स के ...