केदारनाथ, जून 4 -- 1 महीने पहले केदारनाथ धाम के पट खुलते ही यह पवित्र स्थान श्रद्धालुओं को अपनी ओर बरबस ही खींच रहा है। y1 महीने में रिकॉर्ड 7 लाख लोग बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आ चुके हैं। इस बीच वहां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नौजवान लड़का केदारनाथ लिखे मील के पत्थर पर दूध चढ़ा रहा है। यही नहीं दूध चढ़ाने के बाद वह उसे शिव का रूप मानते हुए हाथ भी जोड़ता है। 16 सेकेंड का यह वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो ताजा तमाचा नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो में श्रद्धालुजन हैं जो बाबा केदार के दर्शन के लिए पैदल जा रहे हैं। उस बीच एक यंग सा दिखने वाला लड़का पीठ पर बड़ा सा बैग टांगे वहां से गुजरता है। उस लड़के की नजर वहां किनारे पर गड़े मील के पत्थर पर पड़ती है। उसपर लिखा थ...