नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- हुंडई मोटर इंडिया अपनी प्रीमियम अल्काजार फेसलिफ्ट SUV पर सितंबर में 65,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी प्रेस्टीज 7S DCT पेट्रोल और कॉर्पोरेट 7S डीजल पर 45,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। जबकि, अन्य ट्रिम पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, 22 सितंबर से इस कार को खरीदना भी सस्ता होने वाला है। अभी इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 14,99,000 रुपए है, जो घटकर 14,47,305 रुपए हो जाएगी। यानी टैक्स के हिसाब से इसके वैरिएंट पर 72,548 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसे मॉडल से होता है।हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट द्वारा में मिलने वाले सबसे खास न्यू फीचर्स में इसकी डिजिटल की है, जो क्रेटा में न...