नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- एक्जीक्यूटिव सेडान के सेगमेंट में ऑडी A6 ने एडवांस टेक्नोलॉजी, बेहतरीन प्रदर्शन और आकर्षक डिजाइन से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह एक ऐसी कार है, जो कई मामलों में अपने सेगमेंट की रायवल कारों को पीछे छोड़ देती है। ऑडी A6 दो वैरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्‍नोलॉजी में आती है। इसकी कीमत 65,72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जानते हैं कि अपने सेगमेंट में ऑडी A6 को एक बेहतरीन विकल्प क्यों माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाख1. शानदार डिजाइन के साथ रोड प्रजेंस ऑडी A6 का डिजाइन बेहद आकर्षक और प्रभावशाली है। इसकी सिग्नेचर सिंगलफ्रेम ग्रिल और शार्प एलईडी हेडलाइट्स इसे सड़क पर एक अलग पहचान दिलाती हैं। इसकी दमदार मौजूदगी इसे पहली नजर में ही खास बना देती ...