नई दिल्ली, मई 1 -- ऑडी इंडिया ने हाल ही में नई ऑडी Q7 लॉन्च की है। इस फ्लैगशिप एसयूवी का नया वैरिएंट शानदार डिजाइन अपडेट, एडवांस टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉर्मेंस को जोड़ता है, जो लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में एक नया मानक स्थापित करता है। भारत में 10,000 से ज्यादा ऑडी Q7 की बिक्री के साथ नई ऑडी Q7 इस हैरिटेज पर बेस्ड है, जो बेजोड़ लग्जरी और परफॉर्मेंस की पेशकश करती है, जो एसयूवी प्रेमियों को पसंद आती है। ऑडी Q7 को दो वैरिएंट्स प्रीमियम प्लस (INR 88,70,000 एक्स-शोरूम) और टेक्नोलॉजी (INR 97,85,000 एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है। इसे स्थानीय रूप से औरंगाबाद में SAVWIPL प्लांट में असेंबल किया गया है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाख इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो...