नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- भारतीय बाजार की लग्जरी कार सेगमेंट कुछ ही ब्रांडों तक सीमित है। इनमें जर्मन तिकड़ी मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी शामिल है। वहीं, स्वीडिश वोल्वो, इतालवी मसेरती, ब्रिटिश जगुआर और लैंड रोवर जैसी कंपनियां शामिल हैं। अल्फा रोमियो, इनफिनिटी, एक्यूरा, कैडिलैक, लिंकन, जेनेसिस और अन्य ब्रांड फिलहाल भारत में नहीं है। इस बीत हुंडई ने पुष्टि की है कि कंपनी भारत में जेनेसिस लग्जरी कार ब्रांड लॉन्च करेगी। इसे 2027 के करीब लाया जा सकता है। इस डेवलपमेंट की सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में लॉन्च होने वाली जेनेसिस लग्जरी कारों को आकर्षक कीमत पर सीकेडी (CKD) के जरिए स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा। दक्षिण कोरिया से आने वाला जेनेसिस लग्जरी कार ब्रांड है। यह हुंडई मोटर समूह के कॉर्पोरेट अम्ब्रेला के अंतर्गत आता है। जेनेसिस को लग्जरी और क...