नई दिल्ली, मई 22 -- इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) के शेयरों में आज 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर मार्केट के खुलते ही 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 180.25 रुपये के लेवल पर आ गए। इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में गिरावट की वजह तिमाही नतीजे हैं। कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 14 प्रतिशत सालाना आधार पर घट गया है। मार्च तिमाही में इरकॉन इंटरनेशनल का प्रॉफिट 212 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 247 करोड़ रुपये रहा था। इरकॉन इंटरनेशनल के रेवन्यू में भी गिरावट आई है। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत गिर चुका है। जनवरी से मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी का रेवन्यू 3412 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 3787 करोड़ रुपये रहा था। यह भी पढ़ें- RVNL का नेट प्रॉफिट Rs...