नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। कमजोर बाजार में भी इस रेलवे स्टॉक की कीमत 19 सितंबर को खुलने के समय 3 प्रतिशत बढ़ गई। इस तेजी के पीछे अल्ट्राटेक सीमेंट से BCFC वैगनों और ब्रेक वैन के ऑर्डर मिलने की खबर है।शेयर की कीमत में उछाल सुबह 9:19 बजे, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग का शेयर NSE पर Rs.153 पर कारोबार कर रहा था, जो 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्शाता है। सुबह स्टॉक 150.45 रुपये पर खुला और डे हाई 153 रुपये पर पहुंचा।ऑर्डर की डिटेल अल्ट्राटेक सीमेंट ने कंपनी को BCFC वैगनों और ब्रेक वैन के लिए Rs.86.85 करोड़ का ऑर्डर दिया है। इन्हें मार्च 2026 तक डिलीवर किया जाना है।हाल में मिले अन्य ऑर्डर पिछले हफ्ते, कंपनी को रेल विकास निगम से Rs.129.09 करोड़ के ऑर्डर का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस ...