नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने विराट कोहली (102) और ऋतराज गायकावड़ (105) के शतक के दम पर 359 का विशाल टारगेट दिया था। साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में छह विकेट पर 362 रन बनाकर विजयी परचम फहराया। यह साउथ अफ्रीका की विदेशी सरजमीं पर लक्ष्य का पीछा करते हुए की सबसे बड़ी जीत है जबकि वनडे में भारत के खिला टारगेट चेज करते हुए किसी भी टीम की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में मोहाली में भारत के खिलाफ 359 का टारगेट चेज किया था। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने बताया कि टीम इंडिया को दूसरे वनडे में क्यों करारी हार मिली? राहुल ने रायपुर में ...