नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- अमेजन एमएक्स प्लेयर के रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। भोजपूरी सुपरस्टार पवन सिंह की मौजूदगी ने इस शो को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया था। हालांकि, पवन सिंह के जाने के बाद शो फीका पड़ गया है। ऐसे में शो में नया ट्विस्ट लाया जा रहा है। 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने जा रही हैं।क्या है 'राइज एंड फॉल'? इस रिएलिटी शो का प्रीमियर 6 सितंबर 2025 को हुआ था। यह शो 42 दिनों का सोशल एक्सपेरिमेंट है। इसमें 15 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स हैं। शो का फॉर्मेट बेहद यूनिक है। कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है - रूलर्स और वर्कर्स। हर हफ्ते परफॉर्मेंस और स्ट्रेटेजी के आधार पर कंटेस्टेंट्स का ग्रुप बदलता है।कौन हैं कंटे...