देहरादून, अक्टूबर 19 -- DA and Bonus: उत्तराखंड में स्थानीय निकायों और राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता (डीए) भी तीन प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी मंजूरी दी। राज्य कर्मचारियों का डीए पहले ही बढ़ चुका है। निकाय कर्मी भी इसकी मांग कर रहे थे। सरकार ने डीए के साथ बोनस का भी गिफ्ट दिया है। उत्तराखंड रोडवेज दीवाली पर नियमित कर्मचारियों को 6908 रुपये का बोनस देगा। विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों को बोनस के भी रूप में 1184 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। प्रोत्साहन राशि के लिए किलोमीटर और ड्यूटी दिवस की शर्तें भी पूरी करनी होगी। यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले चंद्रयान-2 ने दी खुशखबरी, सूर्य-चांद के 'रिश्ते' पर बड़ी जानकारी यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में द...