देहरादून, सितम्बर 24 -- उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश के किसानों के लिए 'महक क्रांति' नाम से नई स्कीम लेकर आ रही है। मंगलवार को धामी कैबिनेट ने इसकी मंजूरी भी दे दी। सरकार का कहना है कि इससे राज्य में संगध खेती को बढ़ावा मिलेगा और 91 हजार लोग रोजगार से जुड़ेंगे। इस नई स्कीम में 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। इस नीति में राज्य में संगध फसलों का टर्नओवर अगले दस साल में 100 करोड़ से बढ़ाकर 1179 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प के तहत उत्तराखंड में महक क्रांति नीति के विस्तार के लिए वर्ष 2025 से 2047 की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यह प्रदेश के किसानों के लिए गेम चेंजर साबित होगी। इसके प्रथम चरण में 22,750 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कार्य किया जाएगा। य...