नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- अरुण चट्ठा भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की भूमिका सबसे अहम रही है। मौजूदा समय में देश में करीब 42 करोड़ लोग यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट कर रहे है, जिससे नकदी पर निर्भरता कम होती दिखाई देती है, लेकिन इस सब के बावजूद दिल्ली समेत कुछ राज्यों में नकदी के जरिए लेनदेन अधिक है। दिल्ली उन राज्यों में शामिल है, जहां पर नकदी और यूपीआई के जरिए लेनदेन सबसे अधिक होता है। हाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी मासिक रिपोर्ट में यूपीआई को लेकर किए गए अध्ययन को प्रकाशित किया है। अध्ययन बताता है कि गोवा, दिल्ली, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल और सिक्किम में प्रति व्यक्ति नकदी निकासी सबसे ज्यादा दर्ज हुई। इन राज्यों में सालाना प्रति व्यक्ति नकद निकासी 11,831 से लेकर ...