देहरादून, अक्टूबर 13 -- उत्तराखंड राज्य के सरकारी कर्मचारी 30 नवंबर तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम ( यूपीएस) को अपना सकते हैं। सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए पेंशन योजना को स्वीकार करने की अवधि बढ़ा दी है। इससे पहले यूपीएस को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। लेकिन अब इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना के भारी विरोध को देखते हुए यूपीएस लाने का निर्णय लिया था। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 44 IAS और PCS अधिकारियों के तबादले; कौन कहां गया, देखिए पूरी लिस्ट अपर सचिव वित्त अहमद इकबाल की ओर से इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। विदित है कि 2005 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारी नई पेंशन योजना के दायरे में आते हैं और उनकी सुविधा के लिए ही यूपीएस लाई गई है। हालांकि कर्मचारी ओपीएस की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड में तकरीब...