नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। राज्य सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही मंत्रियों के प्रदर्शन का ऑडिट करने जा रही है। न्यूज 18 ने अपनी एक रिपोर्ट में विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया कि महायुति सरकार मंत्रियों की जवाबदेही तय करने और उनके प्रदर्शन को बेहतर करने की दिशा में यह कदम उठा रही है। इस कड़ी में सरकार सभी कैबिनेट और अन्य मंत्रियों द्वारा किए गए कार्यों का गहन मूल्यांकन करने पर विचार कर रही है। फडणवीस सरकार 5 दिसंबर को अपना एक साल पूरा करेगी। इससे पहले गुजरात सरकार ने भी इसी तरह की समीक्षा की थी, जिसके बाद खराब प्रदर्शन का हवाल...