देहरादून, अक्टूबर 23 -- Uttarakhand Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के कई हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, राज्य के छह जिलों उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों जैसे बदरीनाथ, औली और मुनस्यारी में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राज्य में हल्की ठंडक महसूस की जाएगी। दोपहर के बाद कई जगह बादल घिर सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी संभव है। हालांकि, शेष जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और टिहरी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। यह भी पढ़ें- आ रहा नया पश्चिमी विक...