नई दिल्ली, फरवरी 21 -- कर्नाटक में दूध के दाम बढ़ने जा रहे हैं। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने नंदिनी दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। नई दरें 7 मार्च से लागू होने की संभावना है। अब नंदिनी टोंड दूध की कीमत बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इसके साथ ही पैकिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जाएगा। पहले एक पैकेट में 1,050 मिलीलीटर दूध मिलता था, लेकिन अब इसे 1,000 मिलीलीटर (यानी एक लीटर) निर्धारित किया जाएगा।तीन साल बाद बढ़ी दूध की कीमत यह पिछले तीन सालों में केएमएफ द्वारा की गई दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले 2022 में 3 रुपये प्रति लीटर और 2024 में प्रति पैकेट 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। बढ़ती महंगाई के बीच यह फैसला उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है। केएमएफ के प्रबंध निदेशक बी. शिवस्वामी ने बताया कि यह मूल्य ...