देहरादून, अक्टूबर 1 -- Uttarakhand Board: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रदेशभर के सभी विद्यालयों में कक्षा 9 और 11 के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं दोनों शामिल होंगे। परिषद ने साफ निर्देश दिए हैं कि विद्यालय अपने यहां पढ़ने वाले हर छात्र का पंजीकरण समय पर पूरा करें। बोर्ड सचिव बीवी सिमल्टी ने बताया कि यह पंजीकरण उन छात्रों के लिए जरूरी है, जो वर्ष 2027 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेज दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का नया कैलेंडर, नोट कर लें परीक्षाओं की तारीख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तय की ग...