देहरादून, नवम्बर 4 -- Weather Updates 4 Nov: उत्तराखंड में मंगलवार से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर राज्य के मौसम पर दिखना शुरू हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को खासकर उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 4000 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का भी अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क और साफ रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ गरज-चमक और तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान है। इसके प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में सर्दी की शुरुआत तेज होगी और मैदानी इलाकों में भी ठंड का अहसास बढ़ेगा।...