बद्री नौटियाल, सितम्बर 16 -- उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में इस साल भारी बारिश ने लोगों को बेहाल कर रखा है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने सैकड़ों की जान ले ली और अरबों की संपदा को चपत लग गई है। इस बीच एक चौंकाने वाली रिसर्च सामने आई है। वन विभाग के अनुसार गढ़वाल में जंगलों के आसपास सौ से अधिक गांवों में इस बार भालुओं की सक्रियता काफी बढ़ गई है। ऐसा होने के पीछे की वजह ज्यादा चौंकाने वाली है। गढ़वाल मंडल में गुलदार के बाद अब लगातार बढ़ रहे भालुओं के हमलों से लोग दहशत में हैं। वन विभाग ने पिछले साल के आंकड़ों और ताजा मिल रही सूचनाओं के आधार पर इन गांवों और कई जंगलों (लैंडस्केप) को चिन्हित किया है। अब मानव क्षेत्र में इनके दखल को देखते हुए आसपास के जंगलों में शोध किया जाएगा। शोध के बाद इन इलाकों में भालुओं का बेसलाइन सर्वे और रोकथाम के उपाय क...