नई दिल्ली, अगस्त 5 -- अब क्लासरूम में आखिरी बेंच पर बैठने वाले 'बैकबेंचर' छात्र सिर्फ़ किस्सों की बात होंगे। केरल सरकार राज्य के स्कूलों में पारंपरिक रो-सीटिंग व्यवस्था खत्म करने जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस फैसले की प्रेरणा किसी रिपोर्ट या शोध से नहीं, बल्कि एक फिल्म के सीन से मिली है। सरकार का मानना है कि 'बैकबेंचर' जैसी सोच बच्चों के आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता को नुकसान पहुंचाती है और अब वक्त आ गया है कि हर बच्चा क्लासरूम में बराबरी से देखे और सुना जाए। केरल सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में एक अहम बदलाव करने जा रही है। अब क्लासरूम में 'बैकबेंचर' यानी पिछली बेंच पर बैठने वाले छात्रों की अवधारणा खत्म होने वाली है। 5 अगस्त को राज्य के जनरल एजुकेशन मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए ऐलान किया कि केरल के स्कूलों ...