नई दिल्ली, अगस्त 23 -- ओडिशा के स्कूल और जनशिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने शुक्रवार को छात्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए। अब राज्य सरकार की बसों में स्कूल के बच्चे बिल्कुल मुफ्त सफर कर सकेंगे। यह सुविधा 'मुख्यमंत्री बस सेवा' स्कीम के तहत मिलेगी।बस में फ्री सफर कैसे मिलेगा? मंत्री ने साफ किया कि बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में होना जरूरी होगा और आईडी कार्ड साथ रखना होगा, तभी उन्हें यह सुविधा मिलेगी।अब सबको मिलेंगी मुफ्त किताबें पहले सिर्फ एससी और एसटी छात्रों को ही मुफ्त किताबें दी जाती थीं, लेकिन अब सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि कक्षा 1 से 10 तक के सभी बच्चों को फ्री टेक्स्टबुक्स दी जाएंगी।शिक्षा बोर्ड में बड़ा बदलाव सरकार ने सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSE) और हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (CHSE) को मर्ज करने का भी फैसला लिया है। यानी अब...