नई दिल्ली, फरवरी 14 -- क्या आपने कभी यह सोचा है कि देशभर में सबसे ज्यादा शराब किस राज्य में पीया जाता है? आपने कभी ना कभी इस मुद्दे पर भी चर्चा की होगी कि किस राज्यों में पुरुष या महिलाएं सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं। इन सवालों के जवाब एक सर्वे के जरिए सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वे के जरिए यह बात सामने आई है कि भारत के नॉर्थ ईस्ट प्रांत के राज्यों ने इस सूची में टॉप पर जगह बनाई है। सर्वे के मुताबिक यहां की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब का सेवन करती हैं। इस सर्वेक्षण के मुताबिक असम में शराब पीने वाली महिलाओं का अनुपात सबसे ज्यादा है। जहां देश में 15-49 साल की महिलाओं के बीच शराब पीने का औसत 1.2 फीसदी है, वहीं असम में यह औसत 16.5 फीसदी के करीब है। इस सूची में असम के बाद मेघालय न...