रांची, जुलाई 22 -- रांची, संवाददाता। भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर राजधानी रांची के बाजार भी सजने लगे हैं। नौ अगस्त को सभी जगहों पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाना है। इसे लेकर बाजारों में भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार बाजारों में भी बहनों को उपहार देने के लिए कई प्रकार के नए-नए डिजाइन के गिफ्ट हैंपर भी तैयार किए जा रहे है। जिसमें बहनों के पसंद को ध्यान रखते हुए दुकानदार आकर्षक गिफ्ट हैंपर तैयार करवा रहे हैं। इस वर्ष हैंपर के बॉक्स को भी ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है ताकि बाद में भी बहनें उनका उपयोग कर सकेंगी। अपर बाजार व्यापारी शालिनी बताती है कि इस बार हैंपर ऑर्डर देने पर भी तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें कई भाइयों ने लाइट वेट ज्वलेरी तक की भी डिमांड रखी हैं। जिसमें उनके अनुसार दिए गए दर पर भी हैंपर बनाएं जा रहे ह...