नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Womens World Cup 2025: दुबई में एशिया कप के दौरान भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा स्थापित मिसाल के अनुसार ही हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम भी रविवार पांच अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले महिला विश्व कप मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की परंपरा नहीं अपनाएगी। पिछले तीन रविवार को हमने मेंस क्रिकेट में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच देखा है और इस रविवार महिला क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत-पाक क्रिकेट संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी के दुबई में सूर्यकुमार यादव को विजेता ट्रॉफी नहीं सौंपने से तनाव और बढ़ गया। इससे पहले भारतीय मेंस टीम ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि, एशिया कप की ट्रॉफी जल्द भारत...