नई दिल्ली, अगस्त 1 -- भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें ना सिर्फ भाई का मुंह उसकी मनपसंद मिठाई से मीठा करवाती हैं बल्कि लंच में कुछ स्वादिष्ट भी बनाकर रखती हैं। अगर आप भी इस राखी 2025 अपने भाई के लिए अपनी रसोई में कुछ चटपटा और टेस्टी बनाकर तैयार करना चाहती हैं तो ट्राई करें अचारी अरबी। यह टेस्टी रेसिपी ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। अचारी अरबी का स्वाद पूड़ी के साथ और ज्यादा बढ़ जाता है। इस रेसिपी की खासियत यह है कि आप इसे बच्चों के स्कूल लंच बॉक्स में भी पैक करके दे सकते हैं। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है अचारी अरबी।अचारी अरबी बनाने के लिए सामग्री -500 ग्राम उबली और छिली हुई अरबी -5 बड़े चम्मच सरसों का तेल -आधा चम्मच कलौंजी -आ...