नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Mudra yojana: केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिसमें कारोबार करने के लिए बैंक लोन देते हैं। ऐसी ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी है। इस योजना के तहत आप 20 लाख रुपये तक का लोन लेकर अपना काम कर सकते हैं। हालांकि, योजना के एनपीए में इजाफा भी हुआ है। आइए योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।योजना के बारे में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यह सुनिश्चित करती है कि सदस्य ऋणदाता संस्थाओं (एमएलआई) यानी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी), गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) द्वारा 20 लाख रुपये तक का कोलेटरल-फ्री संस्थागत लोन दिया जाए। इस योजना के तहत चार कैटेगरी - 'शिशु', 'किशोर' 'तरुण' और 'तरुण प्लस' के तहत लोन दिए जाएंगे। शिशु के तहत 50,000/- रुपये...